जमशेदपुर : कोरोना के दो साल के बाद शनिवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में भव्य तरीके से टुसू मेले का आयोजन किया गया. मेले के दौरान पूरा गोपाल मैदान झूम उठा. पड़ोसी राज्य बंगाल व ओडिशा से भी हजारों की संख्या में टुसू प्रेमी शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, आस्तिक महतो आदि मौजूद थे.
बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विशाल टुसु मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में झारखंड उड़ीसा वपश्चिम बंगाल से टुसू प्रतिमा और चैड़ल पहुंचा जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा. हजारों की संख्या में अपनी कला और संस्कृति को दर्शाते हुए आदिवासी समाज और मूलवासी समाज के लोग मांदर की थाप पर नाचते गाते और झूमते नजर आए. यह ऐसा मंच था जहां सभी राजनीतिक पार्टी के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए क्योंकि बात अपने संस्कृति और सभ्यता की थी. वहीं राजनगर के टुसू प्रतिमा प्रथम पुरस्कार पाया.



