जमशेदपुर: 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के वीर शहीदों के प्रति सम्मान उद्देश्य से सैनिक सम्मान यात्रा का किया जा रहा आयोजन

जमशेदपुर: 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के वीर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने तथा जमशेदपुर शहर के युवाओं के दिलों मे देश भक्ति के भाव कों और सशक्त करने के उद्देश्य से सैनिक सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 

नाम्या स्माइल फाउंडेशन के तत्वाधान मे कल यानी 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया जा रहा है, मानगो गाँधी मैदान से यह मोटरसाईकल यात्रा तिरंगा ध्वज के साथ शुरू होगा, और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते यह यात्रा गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक मे पहूंचकर समाप्त होगा, जहाँ सभी मिलकर देश के वीर शहीदों कों याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इस बाबत फाउंडेसन के संरक्षक सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने एक वार्ता के दौरान कहा की इस यात्रा के माध्यम से हम शहर के युवाओं के दिलों मे देशभक्ति के भावना कों सशक्त बनाने एवं देश के वीर शहीदों के प्रति सम्मान की भावना कों जगाना चाहते हैं। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp