सरायकेला पुलिस ने मुड़िया के कंपनी में हुए चोरी मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो फरार  

सरायकेला : सरायकेला पुलिस ने मुड़िया के कंपनी में हुए चोरी मामले का खुलासा कर दिया है. जिसमें तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जबकि मामले में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं.

सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने  बताया कि  28 मार्च को सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटरनेशनल फैब्रिकेशन सिस्टम कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया. जिसमें पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य रूप से कांड्रा रेलवे स्टेशन रोड निवासी महमूद अंसारी, नारायणपुर निवासी दस्तगीर शेख और मुड़िया निवासी साकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है. 

तीनों ही आरोपियों द्वारा अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं. इनके गिरफ्तारी को लेकर  छापामारी जारी है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा एक लाख मूल्य के सामान चोरी होने की सूचना दी गई थी. लेकिन पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि आरोपियों ने 15 हज़ार सामान बेचकर प्राप्त किए थे. जिसमें से पुलिस ने साढ़े 4 हजार रुपए नगद इन आरोपियों के पास से बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सामान बेचकर जो पैसा मिला उससे ईद खरीदारी कर लिए हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp