जमशेदपुर: बकरीद को लेकर शहर में गोकशी बढ़ रही है। ऐसा भारतीय गोवंश संरक्षण संवर्धन परिषद का आरोप है कि परिषद के महानगर गोरक्षा प्रमुख अनिरुद्ध गिरी के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने डीसी ऑफिस में मंगलवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मांग की गई है कि गो तस्करी और गोकशी पर रोक लगाई जाए। अनिरुद्ध गिरी ने बताया कि बकरीद को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा से तस्करी हो रही है। जमशेदपुर के जुगसलाई, मानगो के आजाद नगर, टेल्को के बारी नगर और पोटका के हल्दी पोखर में गोकशी की जा रही है। इस पर रोक लगाई जाए।



