रक्तदान जागरुकता अभियान : एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की सक्रियता से टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह ने 16वीं बार एसडीपी डोनेशन कर अपना 41 रक्तदान किया पूरा

जमशेदपुर, 11 नवम्बर। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्तदान जागरुकता अभियान के कारण लगातार जरुरतमंदों को रक्त के सभी कम्पोनेन्ट की आपूर्ति सही समय पर हो पा रही है, जिससे अनमोल जीवन को बचाया जा रहा है, इसी क्रम में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के कम्पोनेन्ट एवं एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की सक्रियता से टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह ने जहां 16वीं बार एसडीपी डोनेशन कर अपना 41 रक्तदान पूरा किया, जिसमें उन्होने 7 बार कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा भी दान किया था, वहीं टाटा स्टील कर्मी एवं कमिटी मेम्बर कृष्णा पाण्डे ने तीसरी बार एसडीपी डोनेशन किया एवं 15वीं बार रक्तदान पूरा किया। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के चिकित्सक डॉ. एल.बी सिंह, एवं डॉ. निर्जला के साथ मिलकर प्रभुनाथ सिंह ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp