पोटका। पोटका के पूर्व विधायक स्व सनातन मांझी का रसूंचोपा चौक पर तीसरा पुण्य तिथि मनाया गया। स्व मांझी के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। रसून चोपा बस स्टैंड का नाम स्व सनातन मांझी चौक किया गया। उपस्थित लोगों ने स्व मांझी के द्वारा पोटका क्षेत्र में किए गए सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों को स्मरण किया गया। केरुआ डूंगरी पंचायत के मुखिया कानू मुर्मू ने कहा की स्व मांझी झारखंड आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। पोटका में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शशिधर हंसदा, टोरोफ परगना शुशील हंसदा, मची राम हंसदा, नागेंद्र हंसदा, सोमय टुडू, जुनुल पूर्ति, शुभनाथ हेंब्रम, यदुनाथ टुडू, तुलसीदास सोरेन, फूदन हेंब्रम, साजन किस्कू आदि उपस्थित थे।



