जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. जहां बुधवार दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह मुख्य मार्ग पर अपराधी रहे स्वर्गीय मुन्ना घोष के शिवम घोष की गोली मारकर फरार हो गए जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दे कि शिवम घोष मुन्ना घोष का बेटा था और धतकीडीह मेडिकल बस्ती में रहता था. प्रत्यक्ष दर्शीयों की माने तो शिवाम सहित कुल तीन दोस्त सामान लेने मार्किट गए थे, इसी दौरान कई हमलावर मौके पर पहुंचे और पहले शिवम के साथ मारपीट की जिसके बाद शिवम को तीन गोलियां मारकर मौके से फरार हो गए. आनन- फानन में शिवम को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.



