धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच खेलेगा इण्डिया तभी बढ़ेगा इण्डिया के नारे के साथ देश भर के सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव करने के आग्रह के बाद धनबाद में भी सासंद पशुपति नाथ सिंह ने सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया. जिसमें पूरे लोकसभा से 6 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया. आज बीसीसीएल के जेलगोरा स्टेडियम में इसकी शुरुआत केन्दीय मंत्री और क्रिकेटर सौरव तिवारी ने की. वहीं केन्द्रीय मंत्री ने मंच से धनबाद को दो बड़ी सोगात देने की घोषणा भी की.
धनबाद में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम और मैराथन दौड़ के साथ की ग्ई. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारत सरकार के केन्द्रीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मशाल जलाकर किया जिसमें बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता के साथ भारतीय क्रिकेटर सौरव तिवारी के साथ भाजपा के विधायक और पूर्व सांसद महेश पोदार महजूद रहे. वहीं जेलगोरा स्डेडियम में सौरव तिवारी ने पिच पर बल्लेबाजी भी किया. केन्दीय मंत्री ने गेदबाजी कर सांसद खेल महोतसव की शुरुआत की.
सांसद खेल महोत्सव के उद्धाटन में पहुंचे क्रिकेटर सौरव तिवारी ने भी मंच से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. केन्दीय संस्कृति सह संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसद खेल महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजनाओं में एक है. जिसके तहत सभी लोकसभा क्षेत्रो में इसका आयोजन किया जा रहा है. धनबाद के खेल प्रेमियों के लिए बहुत जल्द ओडिटोरियम और साइंस पार्क का निर्माण केन्द्र सरकार के द्वारा करवाया जाएगा. ताकी धनबाद के खेल प्रेमी प्रक्षण प्राप्त कर सकेगें.



