लायंस क्लब भारत का होटल कैनेलाइट में हुआ डीजी विजिट, किए गए कार्यों का प्रस्तुत किया गया लेखा-जोखा

जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने आज होटल कैनेलाइट में डी.जी. विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा किए गए कार्यों और उन कार्यों में आई लागत का ब्यौरा सेक्रेटरी रिपोर्ट और ट्रेजरर रिपोर्ट के माध्यम से पेश किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

फिर क्लब भारत के सेकंड वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार सोनी के द्वारा इन्वोकेशन पढ़े जाने के बाद क्लब भारत की सेक्रेटरी लायन अंजुला सिंह जी ने अपना सेक्रेटरी रिपोर्ट पढ़ा, जिसके बाद क्लब के ट्रेजरर लायन राजेश कुमार ने क्लब द्वारा साल भर में हुए लेन-देन का हिसाब पेश किया.

होली का मौसम होने के कारण कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस दौरान लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विवेक चौधरी, लायन सीमा वाजपेई, लायन सारिका सिंह, लायन भरत सिंह, लायन अंजुला सिंह, लायन राजेश कुमार, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन मनोज सोनी, लायन खुशबू ठाकुर, लायन कुमार संदेश, लायन वर्षिका कुमारी, लायन संजीव मिश्रा, लायन संजु कुमारी, लायन रश्मि सोनी, लायन डॉ.राणा प्रवीण, लायन सुनन्दा प्रवीण, लायन रिंकी सिंह, लायन पी.पुष्पलता, लायन सुचित्रा रूंगटा, लायन एगनेस बाॅयेल, लायन करन गोराई, लायन राजीव कुमार, लायन आयुष्मान सिंह, लायन युवराज सिंह, लायन राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp