ईद की खुशियां बदली मातम में, दोस्तों संग नदी नहाने गया युवक डूबा

जमशेदपुर : एक तरफ पूरा शहर ईद की खुशियां मनाने में मशगूल रहा तो दूसरी तरफ जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मुंशी मोहल्ला निवासी हनीफ जीशान के घर मातम छा गया. दरअसल हनीफ ईद की नमाज अदा करने के बाद अपने दोस्त शेख फरहाद के साथ साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान हनीफ जीशान गहरे पानी के बहाव में डूब गया. उसके साथ नहा रहे शेख फरहाद ने हनीफ को बचाने का काफी प्रयास किया मगर वह असफल रहा.

उधर नदी में मौजूद मछुआरों ने कड़ी मशक्कत से दोनों युवकों को गहरे पानी से निकाला और एमजीएम अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने हनीफ जीशान को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेख फरहाद का इलाज चल रहा है. उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp