सांसद से मिले पूर्वी मऊभंडार ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, बंद पड़ी एचसीएल-आईसीसी प्लांट को चालू कराने की रखी मांग

जमशेदपुर: आज पूर्वी मऊभण्डार ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद विद्युतवरण महतो से मिलकर उनके समक्ष एचसीएल-आईसीसी की बंद पड़ी मऊभंडार प्लांट को जल्द चालू कराने की मांग रखी. पंचायत समिति सदस्य विजय पांडेय, मुखिया निताई मुंडा एवं उपमुखिया रूपेश दूबे ने संयुक्त रूप से सांसद को मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव भी उपस्थित थे. 

सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उप मुखिया रूपेश दूबे ने कहा कि बीते तीन वर्ष से आईसीसी प्लांट बंद है. प्लांट बंद होने से स्थानीय युवा बेरोजगार है, उनको रोजगार नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है जिससे स्थिति चिंताजनक हो चुकी है. आर्थिक तंगी के कारण मजदूर पलायन को विवश हो रहे है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. कई मजदूर के बच्चों का स्कूल से नाम सिर्फ इसलिए कट गया, क्योंकि उनके फीस भरे नहीं जा सके है. बेटियों की शादी आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पा रही है, प्लांट बंद होने से मऊभण्डार टाउनशिप पर भी असर पड़ा है.  व्यापार-धंधे मंद पड़ गए है,व्यापारी मायूस है. आईसीसी के स्थाई कर्मचारी भी भविष्य को लेकर चिंतित है. ठेका मजदूरों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. टाउनशिप में कम्पनी प्रबंधन डेवलपमेंट का काम तक नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि मऊभण्डार का हर एक परिवार इन दिनों अपने आप को उपेक्षित और असहाय सा महसूस कर रहा है. क्षेत्र में रोजगार का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. उन्होंने सांसद से बंद प्लांट को जल्द चालू कराने की दिशा में ठोस पहल करने की मांग की ताकि मऊभंडार एकबार फिर हरा-भरा हो सकें. सांसद विद्युतवरण महतो ने भरोसा दिलाया कि वे केन्द्रीय खान मंत्री से मिलकर इस सम्बंध में बात करेंगे. उन्होंने कहा कि बन्द प्लांट एवं खदान को चालू कराने के लिए हरसम्भव पहल की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp