जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मण्डल स्कुल परिसर मे बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज द्वारा साइंस फेस्ट का किया गया आयोजन

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मण्डल स्कुल परिसर मे बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज द्वारा साइंस फेस्ट का आयोजन किया गया जहाँ जिले भर से बड़ी संख्या मे स्कूली छात्र शामिल हुए. 

 तकनिकी क्षेत्र मे स्कूली छात्रों की रूचि कों बढ़ाने हेतु इस फेस्ट का आयोजन किया गया, इस फेस्ट मे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल्स प्रस्तुस किये, इनमे कई ऐसे मॉडल्स भी है जो वायु प्रदुषण कों कम करने और प्रकृति के संरक्षण पर भी आधारित थे, बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य ने कहा की इस तरह के आयोजन से स्कूली छात्रों के भीतर साइंस के प्रति रूचि बढ़ती है और आगे चलकर ये उनके उच्च शिक्षा मे भी काफ़ी अहम् साबित होता है. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp