बिहार: जहानाबाद के वाणावर पहाड़ों की तलहटी के बीच पहुंचे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पर्यटन विभाग की ओर से बनाए जा रहे रोपवे कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यों में तेजी लाने और जल्द से जल्द रोपवे का निर्माण करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने वाणावर में ही पर्यटकों के लिए बने पर्यटक भवन का उद्घाटन किया साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक किया, जिसमें वाणावर को पर्यटन के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकसित करने पर जोर दिया.
मीडिया के सवालों पर तेजस्वी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने की बहुत ही जल्दी बाजी अभी नहीं है साथ में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दिए गए बयान जिसमें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की बात पर तेजस्वी यादव ने बताया कि हर कोई चाहता है कि उसका बेटा अच्छे पद पर रहे इसमें गलत क्या है एवं जदयू के ललन सिंह एवं केसी त्यागी के दिए गए बयान पर उन्होंने बताया कि जैसा आप लोग समझ रहे हैं वैसा नहीं है उनकी बातों को गौर से समझिए उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं कहा है जिसको तूल दिया जाए.



