चाईबासा: दिनांक 26/05/ 23 के आलोक में पुलिस ड्यूटी मीट चाईबासा में भाग लेते हुए भवदीय के आदेशानुसार और सभी वरीय महोदय व सहभागियों के आशीर्वाद से गठित टीम के आलराउंड सफलतापूर्वक प्रदर्शन करते हुए अधिकतम विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जमशेदपर ज़िला पुलिस ओवरऑल रेंज चैंपियन के साथ साथ मेरे द्वारा तीन विषयों में प्रथम तथा एक में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पे व्यक्तिगत स्तर पर रेंज चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त।
इंस्पेक्टर भूषण कुमार



