भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर : देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद इकाई के सदस्यों द्वारा आम बगान मैदान से पैदल मार्च करते हुए सभी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम अपनी तीन सूत्री मांगों को उपायुक्त को सौंपा. 

जानकारी देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि देश की वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा महंगाई को कम करने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. हर वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. स्थितियां विकराल होती जा रही है. इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेच दिया जा रहा है जिसका कम्युनिस्ट पार्टी खुलकर विरोध करती है. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp