सांड के मारने से हुए व्यापारी की मौत पर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री ने जताया दुःख

जमशेदपुर: आज प्रातः व्यापारी के साथ हुए दुर्घटना पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री ने दुःख व्यक्त किया है. आज प्रातः दो लोगों को सांड ने पटककर मार डाला जिससे घटनास्थल पर ही दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई जिसमें से एक व्यक्ति साकची पेनार रोड निवासी अशोक अग्रवाल एक व्यवसायी थे. सिंहभूम चैम्बर के अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि आये दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लावारिस जानवरों के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है.  उन्होंने सरकार से मांग की है कि परिवार को अविलंब मुआवजा मिले, साथ सभी करदाताओं  के सुरक्षा हेतु  बीमा सुनिश्चित करे सरकार.

उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार को हर तरह से सहयोग करते है, परंतु सरकार का साथ नहीं मिल पाता है. उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा बीमा करने की मांग की है. व्यापारियों, उद्यमियों द्वारा उनके प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों के साथ दुर्घटना घटित होने पर व्यापारियों द्वारा उन्हें फाइनेंशियल सहयोग दिया जाता है. उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार को GST, इनकम टैक्स, PF, ESI सहित विभिन्न तरह के टैक्स समय समय पर देता है परंतु सरकार का साथ सहयोग व्यापारियों को नही मिल पाता है.

विगत कई वर्षों से सिंहभूम चैम्बर की ये मांग रही है कि व्यापारियों की वित्तीय सुरक्षा हेतु  सरकार करदाताओं के द्वारा दिए जाने वाले कर के अनुसार उन्हें सरकार की ओर से बीमा कराया जाए एवं दुर्घटना में मौत होने पर परिवार को अविलंब सरकार मुआवजा दे. 

सिंहभूम चैम्बर के उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, दिलीप गोलछा, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, सांवरमल शर्मा, पियूष चौधरी, कोषाध्य्क्ष किशोर गोलछा ने सरकार से मांग की है की जल्द से जल्द सरकार के द्वारा व्यापारियों की वित्तीय  सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा बीमा  कराया जाय एवं ह्रदयविदारक दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति के परिवार को उचित मुआवजा मिले.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp