जमशेदपुर: कल महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मानगो से बालीगुमा न्यू ग्रीन सिटी तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा प्रातः 11 बजे न्यू ग्रीन सिटी बालीगुमा पहुंचेगी. सोसायटी में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के अध्यक्ष और उनके उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है.
आयोजक ब्रह्माकुमारी मानगो द्वारा सभी न्यू ग्रीन सिटी में रहने वाले सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसको सफल बनाएं.
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है
- प्रभु महादेव की बारात की झांकी और मनमोहक भजनों के साथ प्रारंभ किया जायेगा.
- आयोजन : स्थान सोसायटी का बड़ा मैदान
- समय : सुबह 11.30 बजे
- दिनांक : 18 फरवरी 2023
- दिन : शनिवार



