एक्सएल रनथॉन २०२५ का एक्सएलआरआई जमशेदपुर में शानदार समापन


जमशेदपुर, २३ फरवरी २०२५ – लंबे समय से प्रतीक्षित एक्सएल रनथॉन २०२५ – जमशेदपुर रन का आज एक्सएलआरआई फुटबॉल ग्राउंड में भव्य आयोजन हुआ। फिटनेस, सामुदायिक भागीदारी और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और झारखंड से आए धावकों सहित कुल ९३० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह ५:०० बजे हुआ। मुख्य अतिथि श्री उज्जल चक्रवर्ती, मुख्य कार्यकारी, टिनप्लेट ने 10K रन को फ्लैग ऑफ किया, जबकि डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज, एस.जे., निदेशक, एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने 5K रन का शुभारंभ किया। डीन (अकादमिक्स), एक्सएलआरआई, प्रो. संजय पात्रो और एएलकॉम के वैश्विक अध्यक्ष, श्री रणवीर सिन्हा भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

दौड़ से पहले जिन उषा गोप और जिन सुशांत द्वारा ज़ुम्बा और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ का जोशभरा सत्र आयोजित किया गया, जिससे प्रतिभागियों में जबरदस्त ऊर्जा देखने को मिली। मैराथन को तीन श्रेणियों – 10K, 5K और 2K रन – में विभाजित किया गया था, जिससे सभी उम्र और फिटनेस स्तर के लोगों को भाग लेने का अवसर मिला।

रेस के प्रमुख परिणाम:

10K सबसे तेज़ धावक: राज कुमार (३२:२० मिनट)
10K सबसे तेज़ महिला धावक: अनीता दास (४०:०७ मिनट)
5K सबसे तेज़ धावक: मुकेश कुमार (१५:३० मिनट)
5K सबसे तेज़ महिला धावक: मनाली सिंघा (१८:४२ मिनट)

प्रतिभागियों ने इस शानदार आयोजन की सराहना की और इसे एक यादगार अनुभव बताया। इस मैराथन को लाइव पक्का इवेंट्स, एक्सिस बैंक, रेस टाइम इंडिया, डेकाथलन, महिंद्रा, हार्ले डेविडसन, रेडियो सिटी, जीआईआईएस फाइनेंशियल सॉल्यूशंस, नारायणा हेल्थ, डीबीएस बैंक, किनले और अन्य प्रतिष्ठित प्रायोजकों का समर्थन प्राप्त था।

अब अगला एक्सएल रनथॉन बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा, जो स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के इस मिशन को और आगे बढ़ाएगा।

एक्सएल रनथॉन एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा आयोजित एक वार्षिक दौड़ प्रतियोगिता है, जो फिटनेस और सामाजिक ज़िम्मेदारी को प्रोत्साहित करता है। इस आयोजन में पूरे भारत से धावकों और फिटनेस प्रेमियों की भागीदारी होती है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp