सिदगोड़ा के श्री श्री कांवरिया मंदिर में भगवान बालाजी का ब्रह्म उत्सव मना

जमशेदपुर: आज 26 फरवरी को सिदगोड़ा स्थित श्री श्री कांवरिया मंदिर में भगवान बालाजी का ब्रह्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया. यह कार्यक्रम 23 फरवरी 2023 से लेकर 26 फरवरी 2023 तक का था आज अंतिम पूर्णाहुति की कार्यक्रम की गई. इसमें भगवान वेंकटेश के पूजा अर्चना के बाद महाभोग का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में श्री वारी सेवादल झारखंड के सभी अधिवक्ता जो जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ता हैं उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अरुण कुमार ने किया और कार्यक्रम समिति को मुख्य रूप से अधिवक्ता घुमा कामेश्वरी, शांति रंजन दास, कार्तिक दे, धर्मेंद्र कुमार, रमन जी ओझा, बसंत कुमार, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, चंदन कुमार यादव, केशव कुमार सिंह, राजीव रंजन, अक्षय कुमार झा, अजय कुमार, परम पति भगत, प्रमोद कुमार दुबे, सलावत महतो के साथ कई सारे अधिवक्ता मौजूद थे. सेवादल ने भगवान का भजन गाकर कार्यक्रम का समापन किया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp