जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर बांग्लादेशी घुसपैंठी को चिन्हित कर देश से बाहर करने की मांग की है . उपायुक्त कार्यालय पहुंचे भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कर रहे थे जहां मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में करोड़ों की संख्या में बांग्लादेश एवं रोंहिग्या के नागरिक अनैतिक रूप से प्रवेश कर गए हैं वही इन लोगों की संख्या जमशेदपुर में भी देखी जा रही है जहां वोट की राजनीति करने वाली हेमंत सरकार खामोश है वही हम उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन शॉप कर विदेशी नागरिकों की चिन्हित करने और उन्हें देश से बाहर करने की मांग कर रहे हैं



