जमशेदपुर : कैरेज कॉलोनी में हुए शुभम सिंह की हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों एवं बस्ती वासियों ने शुभम सिंह के शव के साथ थाने  का किया घेराव

जमशेदपुर: बीती रात बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में हुए शुभम सिंह की हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को परिजनों एवं बस्ती वासियों ने शुभम सिंह के शव के साथ थाने  का घेराव कर दिया. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी बर्मामाइंस थाना पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बूझकर जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाते हुए मामले को शांत कराया. उसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए.  

बता दे कि मामले को लेकर साहिल उर्फ सलिल सागर और पवन नामक युवक को आरोपी बनाया गया है. मगर अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शुभम की हत्या करने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर किसी तरह की छापेमारी नहीं की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कैरेज कॉलोनी और आसपास के इलाकों में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में गंभीरता नहीं दिख रही है. यही वजह है कि इलाके में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. बता दे कि शुभम हत्याकांड का मुख्य आरोपी  साहिल उर्फ सलिल है जो अपराधकर्मी मनोज दास उर्फ संतोष दास का बेटा है. मनोज की पिछले साल सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp