पोटका के पूर्व जिलापार्षद ने जन समस्याओं को लेकर एडीएम को सौंपा मांग पत्र

पोटका: पूर्व जिलापार्षद सह नील-दीप निःशक्त सेवा अभियान के संचालक करुणामय मंडल जनहित की विशेष समस्याओं को लेकर उपायुक्त विजया जाधव से मिलने वाले थे लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण श्री मंडल एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल से मिलकर सारी समस्यओं का लिखित आवेदन दिए तथा वस्तु स्थिति से अवगत करवाते हुये जनहित में त्वरित समाधान का अनुरोध किये. 

जिन जनसमस्याओं को श्री मंडल ने रखा 

  • ममता दास (डोमजुड़ी), वर्ष 2020 को विधवा पेंशन स्वीकृति के बाद अभी तक पेंशन राशि नहीं मिलने सम्बंधित.
  • वर्ष 2017 से चली आ रही मानसिक एवं मिर्गी मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण की शिविर पूरे पूर्वी सिंहभूम के प्रत्येक प्रखंडों में बीते तीन माह से बंद है- उसे पुनः संचालन करवाने संबंधित.
  • पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम में निवास करने वाले 18 परिवारों के लिये आवास एवं शौचालय उपलब्ध करवाने संबंधित.

पूर्व पार्षद श्री मंडल द्वारा इन समस्याओं की लिखित रूप से आवेदन देकर त्वरित समाधान की मांग की है. एडीएम श्री लाल द्वारा जनहित के तीनों आवेदन पर त्वरित एवं समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिये. श्री मंडल के साथ पीड़िता ममता दास, उनके नाबालिग पुत्र एवं दीपक कुमार भकत भी उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp