जमशेदपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर मंडल के सी एल ई ए वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आज वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री अनंत भूषण रथ सर का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सी एल ई ए वेलफेयर एसोसिएशन के उपाअध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव शक्ति पदो राउत ,सहसचिव जयप्रकाश शर्मा, पूर्व सचिव धर्मेंद्र कुमार ,टीटीटी के वाइस चेयरमैन सदानंद मैती , वरिष्ठ सलाहकार दिलीप मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं उनसे जमशेदपुर मंडल में सी एल ई ए चैनल का विकास हो उसके लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया । उसके पश्चात् वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सर ने भी अपने उद्बोधन में जमशेदपुर मंडल एलआईसी और सी एल ई ए चैनल को भी भारत के पटल पर कृतिमान स्थापित करने का कार्य करेंगे । आज वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कर के साथ प्रबंधक विक्रय श्री नीरज कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे उनका भी मार्गदर्शन सभी प्रतिनिधि मंडल को प्राप्त हुआ ।



