पोटका में हुए फुटबाॅल मैच में तिरिलडीह एफसी ने कालिकापुर एफसी को 3-0 से हराया

पोटका : पोटका प्रखंड के धिरोल पंचायत अंतर्गत चैमाईजुडी ग्राम में आदिम होड़ लाहा अखड़ा चैमाईजुड़ी के 50वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर फुटबॉल सह खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के नेता महावीर मुर्मू उपस्थित थे. अंडर -12 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनेलिस्ट टीम तिरिलडीह एफ सी और कालिकापुर एफसी के बीच खेला गया जिसमें तिरिलडीह एफ सी 3-0 से विजय हुआ.

विजेता दल को 2000/- एवं उपविजेता दल को 1000/- राशि देकर सम्मानित किया गया. श्री मुर्मू ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से गांव एवं क्लब के अनुशासन व एकता का परिचय देता है. खिलाड़ियों को अनुसासन में रहने की बात कहे ताकि भविष्य में बेहतर खिलाड़ी बन सके. प्रतियोगिता में माटकु पंचायत के पूर्व मुखिया  बिल्टू हांसदा, डोमजुड़ी पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,मनोज तांती,रॉकी सिंह, माझी बाबा शेखर हांसदा,क्लब के अध्यक्ष भुगलू हांसदा,सचिव धर्मेंद्र टुडू,कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र सोरेन, जितेन पात्र,प्रकाश सोरेन, झुतरू माझी साथ में क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp