जमशेदपुर: मनोज मांझी अपने समस्त परिवार के साथ गालूडीह वैष्णो मंदिर जहां पर पांच दिवसीय भागवत शिव पुराण का आवाहन हो रहा था, वहां मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे. पूजा-अर्चना की. परम पिता परमेश्वर से पूर्वी विधानसभा की जनता के लिए मंगल कामना की.
हमारी पूर्वी विधानसभा की जनता हमेशा स्वस्थ रहे मस्त रहे एवं खुशहाल रहे. साथ ही महा भागवत के श्रीमंत महाराज जी से मिशन 2024 का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. तदुपरांत यह आश्वासन दिया कि यदि 2024 हमारे पक्ष में हुआ तो मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा उस समय लोग देखेंगे कि मनोज मांझी ने अपनी तरफ से क्या किया.



