भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

गोलमुरी, 25 दिसंबर – भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) द्वारा आज गोलमुरी स्थित वेलफेयर क्लब में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।

रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और समाज सेवा की इस पहल को अटल जी की विचारधारा के प्रति सम्मान के रूप में देखा। शिविर में कई रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्त दान किया, जिससे आवश्यकता के समय यह रक्त आपात स्थिति में उपयोग हो सके।
 अटल जी की जयंती का यह आयोजन उनके जीवन के आदर्शों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। उन्होंने समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा और यह भी कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए नेतृत्व, समर्पण और सेवा की भावना से प्रेरित होकर हम समाज में और अधिक बदलाव ला सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp