जमशेदपुर में बच्चे के साथ गलत हरकत का आरोप: अंकित कुमार पाण्डेय ने सीसीटीवी फुटेज के साथ अपनी बेगुनाही साबित की!

 जमशेदपुर के बालीगुमा निवासी अंकित कुमार पाण्डेय पर विगत दिनों उनके पड़ोस मे रहने वाले व्यक्ति द्वारा उनके बच्चे के साथ गलत हरकत का मामला दर्ज करवाया था, जिसे अंकित ने सिरे से नकारते हुए इसे निराधार बताया, साथ ही उन्होंने मीडिया के समक्ष घटना के दिन का सीसीटिवी का फुटेज भी प्रस्तुत किया, वैसे सीसीटीवी फुटेज मे स्पस्ट नजर आ रहा है की पहले पड़ोस के कुछ बच्चे अंकित पर आलू फेंक रहे है और यह सिलसिला काफ़ी देर तक चला, इस दौरान अंकित गाय को चारा दे रहे थे और बच्चों से परेशान होकर वो सामने पड़े गाय के गोबर को बच्चे पर फेंकते हैँ, लेकिन पड़ोस के लोगों ने अंकित पर बच्चे के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा दिया.वहीँ इस मामले मे निरिक्षण करने पहुंचे पटमदा डीएसपी ने कहा की दोनों ही पड़ोसी है, और बच्चे के साथ गलत हरकत करने का शिकायत दर्ज करवाया गया है, सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जाँच की जा रही है, जाँच के उपरांत ही सच्चाई का पता लगेगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp