लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को लगातार सूचना मिल रही थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के शाती एवं आस पास के जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गंझू का दस्ता भ्रमणशील है एवं बालूमाथ थाना क्षेत्र के कोल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर, ईंट भट्ठ व्यवसायी, संवेदक एवं अन्य व्यवसायियों को फोन कर लेवी एवं रंगदारी मांगने एवं लेवी का पैसा लेने तथा किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के इरादे से जमा हुए हैं।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिनांक 16.03.2023 को एक विशेष अभियान का योजना बनाकर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जिसके पश्चात उक्त टीम के साथ सूचनास्थल शांती जंगल में पहुंचा, तो पुलिस बल को देखते ही कुछ हथियारबन्द उग्रवादी भागने लगे। भागने के क्रम में काफी मशक्कत के बाद एक उग्रवादी को खदेड़कर लोडेड देशी पिस्टल, AK-47 का कारतूस एवं लेवी के पैसे के साथ पकड़ा गया तथा पकड़ाये उग्रवादी से नाम पता पूछने पर अपना नाम शीतल राम उर्फ शीतल मोची उर्फ शीतल रविदास, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व काली राम उर्फ कैला राम, सा. हुण्डराटांड़, गणेशपुर, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार एवं प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी का जोनल कमाण्डर बताया। उक्त पकड़ाये उग्रवादी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बालूमाथ थाना काण्ड सं0 47 / 2023 दिनांक 16.03.2023 धारा- 147/148/149/387/120B L.P.C. 25(1-A)/25 (1- B)a/26/35Arms Act., 25(6)/25(7) Arms Amendment, 10/13 UAP Act. & 17 CL.A. Act. दर्ज किया गया। उक्त गिरफ्तार उग्रवादी के विरूद्ध लातेहार, गुमला, लोहरदगा के विभिन्न थाना में कुल 25 काण्ड दर्ज है।
बरामदगी
1. एक 7.65 MM का लोडेड देशी पिस्टल
2. 7.65 MM का 05 राउण्ड जिन्दा गोली
3. 7.62mm का AK-47 रायफल का 20 राउण्ड जिन्दा गोली
4. लेवी का राशि 10,000 / रू०
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
1. शीतल राम उर्फ शीतल मोची उर्फ शीतल रविदास, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व० काली राम उर्फ कैला राम, सा० हुण्डराटांड़, गणेशपुर थाना बालूमाथ, जिला लातेहार का रहने वाला है।
छापेमारी दल में अनु०पु०पदा०अजीत कुमार पु०नि० शशि रंजन कुमार,थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,बारियातु थाना प्रभारी मुकेश चौधरी,पु०अ०नि० नितिश कुमार, बालूमाथ थाना पु०अ०नि० धिरज कुमार,
स०अ०नि० कुबेर साव,पु०अ०नि० दुति कृष्ण महतो,पु०अ०नि० कैलाश बाड़ा, स०अ०नि० पारसनाथ प्रसाद, स०अ०नि० रामजी ठाकुर, सैट 208 मकईयाटांड़ पिकेट, सैट 204 तेतरियाखाड़ पिकेट, बालूमाथ थाना शामिल है।



