जमशेदपुर : गोलमुरी क्लब में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने  बुधवार को बिजली की दरों को लेकर की जनसुनवाई

जमशेदपुर : गोलमुरी क्लब में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने  बुधवार को बिजली की दरों को लेकर जनसुनवाई की। यह जनसुनवाई टाटा स्टील लिमिटेडv के द्वारा वितरित की जा रही बिजली की दरों को निर्धारित करने के लिए की गई। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कई लोगों ने बिजली के रेट बढ़ने का विरोध किया। उनका कहना था कि पहले से ही रेट ज्यादा हैं। इसलिए और ज्यादा रेट नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। जबकि, कई उपभोक्ताओं का कहना था कि टाटा स्टील गुणवत्ता पूर्ण तरीके से बिजली आपूर्ति कर रही है। बिजली की कटौती नहीं होती। इसलिए अच्छी गुणवत्ता के साथ बिजली दी जा रही है, तो इसका रेट बढ़ जाए तो कोई हर्ज नहीं। इस ऑनलाइन सुनवाई में जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता और झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के तकनीकी सदस्य अतुल कुमार शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp