जमशेदपुर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जहां चोर लगातार धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं. बीती रात चोरों ने बागबेड़ा थाना अंतर्गत सिदो- कान्हू मैदान स्थित गुरुद्वारा और मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बीती रात अज्ञात चोरों ने गुरद्वारा के मेन गेट का ताला तोड़कर के गुरुद्वारा में रखे दान पेटी की चोरी कर ली।
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लोगों ने बताया कि जब सुबह वे गुरुद्वारा खोलने के लिए आए तो पता चला कि गुरुद्वारा के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और पीछे का गेट खुला हुआ है और वहां रखा दानपेटी गायब है. कमेटी को लोगों ने बताया कि वैशाखी पर्व के समय दान पेटी खोला जाता है. कमेटी के लोगों के अनुसार दान पेटी में करीब 35 से 40 हजार रुपए होंगे जो साल में एक बार खुलता है. इतना ही नहीं चोरों ने गुरुद्वारे के बगल में स्थित मंदिर परिसर में रखे घंटी, बर्तन और दीपक की भी चोरी चोरों ने कर ली. फिलहाल इसकी सूचना बागबेड़ा थाने को दे दी गई है. वहीं चोरी की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।



