रांची में भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा को लेकर जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां

 

रथ मेला तैयारी : भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा को लेकर रांची में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।  जगन्नाथपुर रथ मेला 20 जून से शुरू होगा जबकि मेले का समापन यानी घूरती रथ मेला 29 जून को संपन्न होगा।

भगवान जगन्नाथ का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखने वाला मेला आगामी 20 जून से शुरू होने जा रहा है। रांची के धुर्वा स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथपुर मंदिर रथ यात्रा से ठीक 1 दिन पहले 19 जून को शाम 4 बजे पूरे विधि विधान के साथ नेत्रदान अनुष्ठान किया जाएगा। जबकि 20 जून को सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। दोपहर 2 बजे रथ यात्रा के लिए सामूहिक पूजन होगा और शाम साढ़े चार बजे से रथ यात्रा शुरू होगी। मौसी बाड़ी में शाम साढ़े छह बजे भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के वीग्रहों की पूजा की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp