जमशेदपुर: जिला प्रशासन के निर्देश पर मानगो नगर निगम प्रशासन ने रविवार को फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों दुकानों को निगम प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया. इधर निगम प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में फुटपाथी दुकानदारों ने भी मोर्चा खोलते हुए विरोध शुरू कर दिया. इसकी सूचना धालभूम एसडीओ को दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक तनाव की स्थिति बनी हुई है. अहम सवाल यह उठता है कि एक तरफ शहर में वासंती नवरात्र एवं रामनवमी को लेकर उत्सव का माहौल है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से इस तरह की कार्रवाई, आखिर किसके इशारे पर की जा रही है.



