सिदगोड़ा हिन्दुस्तान मित्र मंडल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाई गई विवेकानंद की जयंती, कई गणमान्य लोग हुए शामिल, देखें VIDEO

जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल में आज स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक भी उपस्थित थे. समाजसेवी अखिलेश चौधरी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.  

कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अखिलेश चौधरी व अन्य अतिथियों ने विवेकानंद की जीवनी के बारे में भी बताया. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज युवा वर्ग को भी उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है. इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सेक्रेटरी भरत सिंह, अरका जैन के डायरेक्टर अंगद तिवारी, समाजसेवी हरिवल्लभ सिंह आरसी, स्कूल के प्रधानाध्यापक छक्कन चौधरी व समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp