उपायुक्त ने की पेंशन योजना के लाभुकों के भुगतान की समीक्षा, दिसंबर माह में 866 लाभुकों का नहीं हो पाया भुगतान

जमशेदपुर: केन्द्र एवं राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले में दिसंबर माह में पेंशन लाभुकों की राशि भुगतान की समीक्षा जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त विजया जाधव द्वारा की गई. सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं से 178660 लाभुक सूचिबद्ध हैं. पिछले महीने दो चरणों में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार’ कार्यक्रम के तहत भी नए पेंशन लाभुकों को स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया. दिसबंर महीने में 866 लाभुक ऐसे पाये गए जिनका कुछ त्रुटियों के कारण पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.

बहरागोड़ा प्रखंड में कुल 21582 पेंशनधारियों में से 101, बोड़ाम में 10437 पेंशनधारियों में से 72, चाकुलिया में 15859 पेंशनधारियों में से 119, धालभूमगढ़ में 7572 पेंशनधारियों में से 27, डुमरिया में 9415 पेंशनधारियों में से 53, घाटशिला में 13526 पेंशनधारियों में से 44, गोलमुरी सह जुगसलाई  में 21170 पेंशनधारियों में से 109, गुड़ाबांदा में 7225 पेंशनधारियों में से 47, मुसाबनी में 9702 पेंशनधारियों में से 42, पटमदा में 13586 पेंशनधारियों में से 30, पोटका में 23415 पेंशनधारियों में से 91, चाकुलिया नगर पंचायत में 1717 पेंशनधारियों में से 08, जेएनएसी में 15806 पेंशनधारियों में से 82, जुगसलाई नगर परिषद में 1115 पेंशनधारियों में से 13 तथा मानगो नगर निगम में 6533 पेंशनधारियों में से 31 लाभुकों को दिसंबर माह में पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.  

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा बताया गया कि लाभुकों को पेंशन राशि भुगतान में बड़ी समस्या बैंक खाता की गलत इंट्री, सही आईएफएससी कोड नहीं होने, अकाउंट बंद, या मोबाइल/आधार नंबर लिंक/केवाईसी नहीं होने के कारण आ रही है. उन्होंने सभी पेंशनधारियों जिन्हें पेंशन की स्वीकृति आदेश प्राप्त होने के बाद भी पेंशन की राशि नहीं मिल पाई है उनसे अपने अंचल कार्यालय में संपर्क करने की अपील की गई है ताकि आवश्यक सुधार किया जा सके. साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को भी यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पेंशन राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp