जमशेदपुर : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए ईस्ट प्लांट बस्ती में अक्षत वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बस्ती के रामभक्तों की टोली दोपहर 3 बजे सूर्य मंदिर परिसर में एकत्रित होकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र का घर घर जाकर वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में रामभक्तों की टोली ने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने समीप के मंदिरों में भजन कीर्तन करने व शाम को अपने घरों पर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में संजय सिंह, दुर्गा राव, सिद्धार्थ सिंह, प्रदीप झा, मुन्ना पाण्डेय, हरवंश सिंह, करन सिंह, जोगिन्दर सिंह, विनोद कुमार सही, नागेंद्र सिंह, कमल चौबे, मनमोहन चौबे, प्रदीप मलिक, अनमोल सिंह, देवमुनि, रेखा सिंह, शान्ति देवी, पूजा सिंह, मुनिया देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बच्चों, महिलाओं और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।