पोटका : प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी के नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया गया स्वागत , समिति ने नवनियुक्त शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अलख जगाने कि शपथ दिलाई

पोटका २२फरवरी -पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी के भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तीन नवनियुक्त प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षकों टिमरल मेनन टिग्गा, सुब्रत भद्रा, कृष्णा सिंह को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा भव्य स्वागत करते हुए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मौके पर उपस्थित विद्यालय के सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक जय सिंह मुंडा ने नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा समाज को उजागर करने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है साथ ही साथ शिक्षक जीवन निर्माण करने का एक कारीगर होता है जो शिक्षक अपने शैक्षणिक क्रियाकलाप को सही ढंग से निभाता है वह समाज में सम्मानित होता है। नवनियुक्त शिक्षकों ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति को भरोसा दिलाया की विद्यालय के शैक्षणिक विकास में वैकल्पिक सहयोग के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के गुणात्मक शिक्षा का विकास करेंगे ‌। छात्र-छात्राओं ने भी नवनियुक्त शिक्षकों का भव्य स्वागत किया और प्लस टू में नए सेशन से विज्ञान की पढ़ाई पर खुशी जताई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यपीका जोबा सोरेन, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, जय हरि सिंह मुंडा शिवजन सरदार रंजीत सरदार बीरबल सरदार उज्जवल कुमार मंडल अजीत महाकुड़ के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp