बिरसानगर पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल व 3 लैपटॉप बरामद

जमशेदपुर: बिरसानगर थाना अंतर्गत मदर टेरेसा रोड निवासी महक खरबंदा के मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर सरिता अपार्टमेंट निवासी राहुल मुखी, काली मंदिर के पास रहने वाले गुन्नू मुखी और अल्तमश अहमद उर्फ बिट्टू शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का 8 मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद किया है. 

जानकारी देते हुए एएसपी सिटी शुभांशु जैन ने बताया कि आरोपियों द्वारा क्षेत्र में ऐसे घरों को निशाना बनाया जाता था जिनके घर का दरवाजा खुला रहता है. इनके द्वारा सुबह 5 से 6 बजे का समय चुना जाता था जिस वक्त लोग घरों का दरवाजा खुला छोड़ अपना काम करते है. उन्होंने बताया की राहुल मुखी पहले भी जेल जा चुका है. वह 9 नवंबर को ही जेल से बाहर आया था. सभी को जेल भेज दिया गया है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp