जमशेदपुर: साकची में "सीज़की लौंज" का विधायक सरयू राय ने किया उद्घाटन, 60 सीटर इस लौंज मे तमाम तरह के पार्टी हो पाएंगे संपन्न

जमशेदपुर के साकची स्थित सीज़की लौंज का उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया, 60 सीटर इस लौंज मे तमाम तरह के पार्टी संपन्न हो पाएंगे। 

 साकची स्ट्रेट माइल रोड मेडिकल लाइन मे यह लौंज खोला गया है, इसके निदेशक सुमित देबुका ने कहा की आज से इस लौंज का उद्घाटन किया गया है, तमाम छोटे स्तर की पार्टियां यहाँ संपन्न होगी, जिसके लिए पहले से ही बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, विधायक सरयू राय ने इसका विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp