324 वें खालसा पंथ सृजना दिवस के मौके पर बारीडीह गुरुद्वारा साहिब में चढ़ाया गया चोला

जमशेदपुर : 324 वें खालसा पंथ सृजना दिवस के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा बारीडीह में निसान साहब का चोला चढ़ाया गया. चोला बदलने की प्रक्रिया जगजीत सिंह, गुरदीप सिंह आदि ने पूरी की और इस दरमियान स्त्री सत्संग सभा की दविंदर कौर,  बलविंदर कौर, निर्मल कौर सीनियर, मंजीत कौर, निर्मल कौर जूनियर, सुखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, सतनाम कौर, मनिंदर कौर आदि ने धाराप्रवाह कीर्तन किया.

इस मौके पर सुखवंत सिंह, रंजीत शर्मा परिवार तथा जगजीत सिंह जग्गी को हजूरी ग्रंथी बाबा निरंजन सिंह एवं चेयरमैन सरदार करतार सिंह ने सिरोपा देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर प्रधान कुलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, साधु सिंह, अवतार सिंह,बलदेव सिंह, गुरदयाल सिंह, खुशवींदर सिंह आदि ने हाजिरी भरी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp