जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 19 दिसंबर यानी सोमवार को ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. 19 दिसंबर को कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं जाएंगे. उनको आधा वेतन मिलेगा जबकि आधा वेतन का उनको नुकसान उठाना होगा. कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौता के आधार पर कंपनी के प्लांट हेड ने इसको लेकर शुक्रवार को सरकुलर जारी किया है.
सोमवार को ब्लॉक क्लोजर होने से पहले रविवार है. रविवार को सामान्य तौर पर साप्ताहिक छुट्टी रहती है. इस कारण कंपनी सीधे 20 दिसंबर मंगलवार को खुलेगी. कंपनी के वर्क ऑर्डर की कमी को देखते हुए हाल ही में कई बार ब्लॉक क्लोजर लिया गया था. दरअसल, प्लांट में आर्डर के हिसाब से ही काम कराया जाता है. ब्लॉक क्लोजर होने से कंपनी का खर्च भी कम हो जाता है.



