जमशेदपुर : जमशेदपुर में होली सिर चढ़कर बोल रहा है. सभी समाज के लोग होली के रंग में रंग चुके हैं. वहीं किन्नर समाज के लोगों ने रविवार को सर्किट हाउस एरिया में जमकर होली खेली. एक दूसरे काे रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना देते और होली के गीत पर थिरकते नजर आये.
वैसे किन्नर को न्यायालय ने समाज में मान्यता दे दी है, लेकिन अभी भी समाज में कई लोग हैं ,जो किन्नर को अपनाने से कतरा रहे हैं. देश में उच्च पदों पर बहुत जल्द इस समाज के लोग का भी कब्जा होगा.
हालांकि टाटा स्टील ने किन्नरों के लिए जगह दे दी है. वैसे इस किन्नर होली में झारखंड, उड़ीसा, बंगाल ,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार के किन्नर शामिल हुए और एक दूसरे को रंग लगा होली की शुभकामना दिये व जमकर होली खेली.



