जमशेदपुर, 14 सितम्बर। रक्तदान अभियान की कड़ी में वर्तमान में एसडीपी की बढ़ती जरूरत के अनुसार रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के संयोजन में जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में तीन रक्तदाताओं ने जरूरतमंद के लिए अपना प्लेटलेट (सिंगल डोनर प्लेटलेट) डोनेशन किया। टाटा स्टील कर्मी व युनियन कमिटी मेम्बर श्री दिनेश कुमार ने तीसरी बार, टाटा स्टील कर्मी सौमेन्द्र बस्तिया में दूसरी बार तथा टाटा स्टील के ही राकेश बी. ने अपना तीसरा एसडीपी डोनेशन किया। ये सभी नियमित रक्तदाता के रूप में भी रक्तदान करते रहे हैं। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम की ओर से प्रभुनाथ सिंह ने रक्तदाताओं को जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की टीम के साथ सम्मानित किया।



