जमशेदपुर : झारखण्ड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन आज पूर्वी सिंहभूम की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुखयमंत्री चम्पाई सोरेन का कार्यक्रम आज मानगो के गांधी मैदान में सुनिश्चित है।
आज शाम 4 बजे यहां की जनता को सौगात देंगे। जिसको लेकर जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल सहित जिला के डीडीसी, सिटी एसपी, डिटीओ सभी आला अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मौक़े पर डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री जिला वासियो को बड़ी सौगात देने जा रहे है, जंहा परिसंपत्तियों का वितरण सहित कई योजनाओं की सौगात जिला वासियो को देंगे। साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।



