पुलिस भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर मुख्य सचिव को बाबूलाल मरांडी ने लिखा पत्र, दिए कई सबूत

रांची: बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पुलिस भवन निर्माण निगम की अनियमितता में पूर्व गृह सचिव राजीव अरूण एक्का, विशाल चौधरी व अभियंता सुरेश ठाकुर के संलिप्तता की बात कही है और इनके खिलाफ जांच और कार्रवाई करने की मांग की है.

उन्होंने इस पत्र के साथ कुछ कागजात भी भेजा है और यह दावा किया है कि तत्कालीन गृह सचिव राजीव अरूण एक्का के कारण विशाल चैधरी पुलिस भवन निर्माण निगम में भी बिचैलिया की भूमिका निभाता रहा है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp