पाकुड़ : जिले के हिरणपुर पशु चिकित्सक कल्पना सिंह व कर्मियों ने साप्ताहिक मवेशी हाट से बिना पास के ले जा रहे 48 मवेशियों को हाथकाठी छिटकापाडा निकट जब्त किया गया. वहीं मवेशी ले जा रहे सभी व्यापारी व मजदूर मौके से भाग निकले. सूचना पाने के साथ अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि पुलिसबल के साथ स्थल में पहुंचकर आवश्यक छानबीन किये.
साप्ताहिक मवेशी हाट में पशु चिकित्सक मवेशियों की स्वास्थ्य जांच कर व्यापारियों को प्रमाणपत्र निर्गत करते हैं. हाट के दो नम्बर गेट व अन्य एक गेट से मवेशियों को बिना पास के ले जाने की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक ने पीछा किया. जहां व्यापारियो द्वारा मवेशियों को छिटकापाड़ा के खेतों से होकर ले जाया जा रहा था कि मवेशियों को पकड़कर पास की जांच की गई. जिसमें 52 मवेशियों का पास नही पाया गया. वहीं इस दौरान व्यापारियों द्वारा रखे गए मजदूर कन्हाईपुर महेशपुर निवासी खैरुल शेख, अर्स्लीम शेख गोपालपुर बंगाल, निजु शेख असकन्धा महेशपुर सहित अन्य लोग पुलिस की आहट पाने साथ भाग निकले.
सभी मवेशियों को तोड़ाई-विपतपुर के रास्ते बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. बताते चलें कि हाट में बिना पास के मवेशियों को काफी महीनों से बाहर निकाला जा रहा है. जिससे सरकारी राजस्व की भारी क्षति हो रही है. इसमे कुछ लोगो की संलिप्तता सामने आ रही है. इसको लेकर सीओ ने कई बार कार्रवाई भी की थी इसके बावजूद यह अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. वहीं इस छापेमारी से मवेशी तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है.



