जमशेदपुर पुलिस ने विगत 14 अक्टूबर को बाग़बेड़ा थाना अंतर्गत किताडीह निवासी छोटू सिंह उर्फ़ रोहित सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, कांड मे संलिप्त पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, इसका खुलासा जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने एक वार्ता के दौरान किया, उन्होने जानकारी देते हुए कहा की इस कांड मे बाबू बंगाली उर्फ़ सुमित मण्डल,राजू हेस्सा, नितीश राय,मनीष कुमार अग्रवाल,रौशन गुप्ता शामिल है, एसएसपी किशोर कौशल ने कहा की बाबू बंगाली उर्फ़ सुमित मण्डल को यह शक था की मृतक छोटू सिंह उर्फ़ रोहित सिंह के साथ उसके पत्नी के अवैध सम्बन्ध थे और इसी के तहत उनसे जाल बिचाकर अपने साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बाग़बेड़ा बड़ोदा घाट के पास जाल बिचाकर सभी को गिरफ्तार किया, इनके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल जिसका उपयोग कांड मे किया गया था उसे बरामद किया है साथ ही नौ गोली, तीन मैगजीन,एक मोटरसाईकल और तीन मोबाइल भी जब्त किया है, फिलहाल सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.