हाता: तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में आज उच्च शिक्षा के लिए सात छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के सलाहकार डॉ अरविन्द कुमार लाल ने कहा कि एक अच्छा विद्यार्थी, एक अच्छे शिक्षक की अनुपस्थिति में कुछ नहीं कर सकता और जब किसी शिक्षक को अच्छा छात्र नहीं मिलता तो वह उसे अपना दुर्भाग्य समझता है.
यह शिक्षक की जिम्मेदारी होती हैं कि वह अपने छात्र को सही रास्ते पर लाए. हालांकि, यह छात्र की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने शिक्षक की बताई हुई बातों का पालन करें. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी स्कूल की सबसे कीमती सम्पत्ति होते है, उनके बिना शिक्षक और विद्यालय कुछ भी नहीं है. यद्यपि, यह भी सत्य है कि, विद्यार्थी भी एक अच्छे अध्यापक के बिना कुछ नहीं है या अधूरे हैं. इसलिए एक दूसरे के महत्व के लिए दोनों ही बराबर जिम्मेदार है.
मैं स्कूल की ओर से सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. विदा होने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप कलम एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें दी गई. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक हेमचंद्र पात्र, मिहिर गोप, अंबुज प्रमाणिक, शिक्षिका बबिता टुडू, शिलू राय, रूमकी पुरान, संगीता सरदार, कार्यक्रम का संचालन सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन अंबुज प्रमाणिक ने किया.