रक्तदान : एसडीपी की जरूरत को देखते हुए टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह ने अपना 17वां एसडीपी दान किया, इससे पहले 18 बार नियमित रक्तदान व 7 बार प्लाज्मा किया डोनेशन

जमशेदपुर :  9 दिसम्बर। एसडीपी की जरूरत को देखते हुए टाटा स्टील कर्मी श्री अरुण कुमार सिंह ने आज अपना 17वां एसडीपी दान किया, उन्होने इससे पहले 18 बार नियमित रक्तदान व 7 बार प्लाज्मा डोनेशन किया। एसडीपी सम्बन्धी आवश्यकता की जानकारी होने पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की सक्रियता तथा मानवता की सेवा के प्रति श्री अरुण कुमार सिंह के समर्पण से आज पुनः एक अनमोल जीवन की रक्षा के लिए सकारात्मक कदम उठाया जा सका। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp