जमशेदपुर: आज मनोज मांझी ने ह्यूम पाइप, पटेल नगर के रहने वाले एक परिवार को जरूरत का सामान देकर मदद किए. सामान देते समय किसी भी परिवार का फोटो नहीं लिया जाएगा, यही तय किया गया.
मनोज मांझी हर दिन किसी न किसी परिवार को मदद करते रहते हैं. किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर भी उसमें वे सहायता करते हैं. जनता की मदद के लिए हमेशा वे तत्पर रहते हैं.