कदमा के स्वामी सहजानंद सरस्वती भवन में 5 मार्च को भूमिहार महिला समाज के द्वारा ‘रंग धनक’ कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर: भूमिहार महिला समाज के द्वारा ‘रंग धनक’ नाम से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 5 मार्च 2023 को दिन के 12 बजे से 4 बजे तक रखा गया है. भूमिहार महिला समाज के होली मिलन कार्यक्रम का नाम ‘रंग धनक है. ऐसे शहर कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हर जगह ये एक ही नाम से जाने जाते हैं और वो है भूमिहार महिला समाज, इसलिए हर शहर में होली मिलन कार्यक्रम का भी प्रत्येक वर्ष एक ही नाम होता है और वो है ‘रंग धनक’.

भूमिहार महिला समाज झारखंड की अन्नू सिंह की देखरेख में स्वामी सहजानंद सरस्वती भवन, केडी फ्लैट, कदमा, जमशेदपुर में होली मिलन ‘रंग धनक’ कार्यक्रम का आयोजन 5 मार्च 2023 को दिन के 12 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा. जिसमें उन्होंने समाज से अपील की है कि इस होली मिलन में आकर होलिकोत्सव का भरपूर आनंद उठाएं. अन्नू सिंह ने कहा कि रंग धनक में जमकर होली धमाल होगा, अबीर और गुलाल के साथ फगुआ व होली के गानों के साथ खूब मस्ती होगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp